रमाई आवास घरकुल योजना लिस्ट : Ramai Awas gharkul Yojana 2023

Ramai Awas gharkul Yojana : हेलो दोस्तों, अगर आप कच्चे मकान , झोपड़ी में रहते हो और आपको अपना पक्का मकान बनाने का सपना पूरा करना है आपके लिए एक अच्छी खबर है, आपने कहीं आवास घरकुल योजना इसके बारे में सुना ही होगा जैसे पीएम आवास योजना, लाडली बहन आवास योजना, इंदिरा आवास योजना इस तरह ही राज्य सरकार ने  अनुसूचित जाति ,अनुसूचित जनजाति के लिए रमाई आवास घरकुल योजना जारी की हैं।

रमाई आवास घरकुल योजना क्या है ,रमाई आवास घरकुल योजना का उद्देश्य क्या है, रमाई आवास घरकुल योजना के लिए दस्तावेज /डॉक्यूमेंट, रमाई आवास घरकुल योजना पात्रता, रमाई आवास घरकुल योजना लिस्ट इन जैसी महत्वपूर्ण जानकारी हम इस आर्टिकल में दे रहे हैं ,आपसे यह निवेदन है कि यह आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़िए।

रमाई आवास घरकुल योजना क्या है : what is Ramai Awas gharkul Yojana

रमाई आवास घरकुल योजनाएं यह राज्य सरकार की तरफ से जारी की गई एक सरकारी योजना है। यह योजना गांव में रहने वाले अनुसूचित जाती , अनुसूचित जनजाति के लिए राज्य सरकार की तरफ से ramai Awas gharkul  yojana महाराष्ट्र राज्य में जारी की गई है। रमाई आवास घरकुल योजना 27 सितंबर 2016 में कई बदलाव किए गए थे। 

Ramai Awas gharkul Yojana अंतर्गत गांव में 22676 घरकुल को मान्यता दी गई है और शहरी भागों में 113571 घरकुल बनाने के लिए मान्यता दी गई है। यह सरकारी मान्यता 2022 और 2023 में दी गई थी।

Ramai Awas gharkul Yojana 2023

रमाई आवास घरकुल योजना के अंतर्गत राज्य सरकार शहर और गांव में रहने वाले अनुसूचित जमाती, अनुसूचित जनजाति और जो आर्थिक स्थिति से कमजोर है

इन लोगों के लिए नया घर बनाने के लिए और कच्चा मकान को पक्का मकान बनाने के लिए आर्थिक रूप से 1,20,000 रुपए की मदद की जाती है। और साथ ही स्वच्छ भारत अभियान की योजना से आपको शौचालय बनाने के लिए आपको 18000 रुपये का अर्थसहाय्य दिया जाता है।

गांव में रहने वाले लोगों के लिए यह योजना का निधि 120000 रुपए है। और शहर में रहने वाले लोगों के लिए यह योजना का निधि 2,50,000 रुपए है।

रमाई आवास घरकुल योजना प्रक्रिया

ramai Awas gharkul Yojana process information : रमाई आवास घरकुल योजना के लाभार्थियों का चुनने के समय ग्राम सभा, पंचायत समिति इन जगह पर कार्यवाही करके यह योजना के लिए मंजूरी दी जाती है।

अगर आप योजना के लिए पात्र रहते हो, तो आपके कच्चे घर का Geotag किया जाता है। लाभार्थी की मनरेगा job card mapping की जाती है।

पंचायत समिति योजना का आवेदन की मंजूरी देने के लिए Ramai Awas gharkul Yojana के लाभार्थियों की सूची जिला स्तर पर अनुमोदन के लिए प्रस्तावित करती है।

लाभार्थी को DPT के अनुसार किश्त  दी जाती है। Ramai Awas gharkul Yojana अंतर्गत आपको 4 किश्त मिलती है। जिस प्रकार आपके घर बनाने की प्रक्रिया चालू होगी वैसे ही  आपको किश्त मिलना शुरू होता हैं।

रमाई आवास घरकुल योजना उद्देश्य : ramai Awas gharkul Yojana objective

गांव और शहर में रहने वाले गरीब लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए यह रमाई आवास योजना शुरू की गई है। गरीबी रेखा के नीचे जो लोग अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन लोगों के लिए उनका खुद का घर बनने का सपना पूरा करना। गांव और शहर में रहने वाले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति का जीवनमान सुधारणा।

रमाई आवास घरकुल योजना के फायदे : ramai Awas gharkul Yojana benefits

रमाई आवास घरकुल योजना {Ramai Awas gharkul Yojana} के अंतर्गत आपको बहुत सारे फायदे होने वाले हैं। जैसे की,

  • रमाई  आवास घरकुल योजना के अंतर्गत लाभार्थी को मनरेगा की तरफ से 90 दिन का रोजगार मिलेगा 18000 रुपए।
  •  गांव में रहने वाले लाभार्थी को कच्चा मकान को पक्का मकान बनाने के लिए योजना के अंतर्गत 1 लाख 20,000 रुपए दिए जाते हैं।
  • शहर में रहने वाले लाभार्थी को  योजना के अंतर्गत 2 लाख 50000 रुपए दिए जाते हैं।
  • रमाई  आवास घरकुल योजना के साथ स्वच्छ भारत मिशन की तरफ से आपको शौचालय बनवाने के लिए ₹18000 का आर्थिक सहाय दिया जाता है।
  • रमाई  आवास योजना अंतर्गत बीपीएल लाभार्थियों को गैस सिगड़ी का  वितरण किया जाएगा।
  • योजना अंतर्गत आवास सॉफ्ट और आवाज ऍप की शुरुआत की गई है।
  • रमाई आवास घरकुल योजना का लाभ लेने के लिए पहले सातबारा उतारा यह लाभार्थी के नाम पर होना आवश्यक था, इस कंडीशन को सरकार द्वारा बंद कर दिया है।
  • जिन लोगों के लिए अपनी खुद की जगह लेने के लिए आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है ऐसे लोगों के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय जगह खरीदी योजना का लाभ लेकर ₹50000 आर्थिक निधि ले सकते हैं।
  • अनुसूचित जाति अनुसूचित जमाती में कोई व्यक्ति 40% अपंग लाभार्थी है और उस व्यक्ति की सालाना इनकम यह ₹1,00,000 से कम है, तो वह इस योजना का लाभ ले सकता है।

रमाई आवास घरकुल योजना पात्रता : ramai Awas gharkul Yojana eligibility

  • गरीबी रेखा के नीचे जो लोग अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसे लोग लोगों के पास खुद का घर नहीं है यह लोग यह रमाई आवास घरकुल योजना के लिए पात्र होंगे।
  • रमाई आवास घरकुल योजना यह सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के नागरिकों के लिए है। 
  • यह योजना का लाभ  लेने के लिए वह व्यक्ती महाराष्ट्र राज्य में minimum 15 साल से महाराष्ट्र राज्य में रहने वाली हो।
  • रमाई आवास घरकुल योजना के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (sc) के लोग पात्र होंगे।
  • योजना के लिए परिवार का सिर्फ एक ही व्यक्ति पत्र रहेगा।
  • लाभार्थी का खुद  कच्चा मकान /जगह होनी चाहिए।
  • अन्य किसी घरकुल योजना का लाभार्थी नही होना चाहिए।
  • गांव में रहने वाले लाभार्थी की 1 साल की  इनकम 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिये।
  •  शहर में रहने वाले लाभार्थी की 1 साल की इनकम यह 3 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

रमाई आवास घरकुल योजना के आवश्यक दस्तावेज :  ramai Awas gharkul Yojana ke documents

  • आधार कार्ड
  •  स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी जैसे कि bank passbook
  • लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र caste certificate
  • लाभार्थी का बीपीएल राशन कार्ड xerox
  • मूल्यांकन प्रति
  • लाभार्थी अगर विधवा महिला हेतु उनके पति का मृत्यु प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र, टीसी सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट फोटो
  • वोटिंग कार्ड

रमाई आवास घरकुल योजना अप्लाई : ramai Awas gharkul Yojana  apply

योजना का लाभ लेने के लिए आपको Ramai Awas gharkul Yojana offline apply करना है। यह फॉर्म में आपको आपकी बेसिक जानकारी भरनी होती है।

फार्म के साथ ही आपको का सर्टिफिकेट, इनकम सर्टिफिकेट, राशन कार्ड का झेरॉक्स, जन्म प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक जेरॉक्स, वोटिंग कार्ड , बीपीएल कार्ड जेरॉक्स इन जैसे डॉक्यूमेंट के झेरॉक्स आपको फार्म के साथ लगने हैं।

आपके पुराने मकान के साथ एक पासपोर्ट फोटो फॉर्म में चिपकाना है। यह फार्म आपको पंचायत समिति , महानगरपालिका में जमा कर देना है।

रमाई आवास घरकुल योजना लिस्ट : ramai Awas gharkul Yojana list

  • सबसे पहले आपको ब्राउज़र ओपन करके pmay.nic.in यह लिंक आपको सर्च करनी है।
  • सर्च करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा वहां पर आपको थ्री डॉट्स देखेंगे वहां पर आपको क्लिक करना है।
  • वहां पर क्लिक करते ही आपको main menu मिल जाएगा।
  • आपको वहां पर stakeholder पर click करना है।
  • IAY / PMAYG beneficiary पर आपको क्लिक करना है उसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा वहां पर आपको advanced search पर click करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने पेज ओपन होगा उसे पेज पर आपको state name, District name,Panchayat name,block name,financial year, scheme name यह बेसिक इनफार्मेशन आपको फिल अप करनी है।
  • उसके बाद आपको जमा (submit)पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको जिन लोगों ने योजना के लिए अप्लाई किया है और उनको मंजूरी मिल गई हैं ऐसे  लाभार्थियों का नाम आपको लिस्ट में देखने के लिए मिलेगा। साथ ही आपको  उनके घरकुल का नंबर भी मिल जाता है। और आपको रमाई आवास घरकुल योजना की अमाउंट भी वहां पर देखने के लिए मिल जाती है।
  • इस प्रकार से आप रमाई आवास घरकुल योजना की लिस्ट घर बैठे अपने मोबाइल में चेक कर सकते हो।

FAQ : Ramai Awas gharkul Yojana

1. रमाई आवास घरकुल योजना यह किसके द्वारा लागू की गई है?

रमाई आवास घरकुल योजना यह राज्य सरकार द्वारा लागू की गई योजना है।

2. रमाई आवास घरकुल योजना के अंतर्गत लाभार्थी को का कितना आर्थिक लाभ मिलता है?

रमाई आवास घरकुल योजना अंतर्गत गांव में रहने वाले लाभार्थी को 1,20,000 रुपए और शहर में रहने वाले लाभार्थियों को 2,50,000 आर्थिक लाभ मिलता है।

3. रमाई  आवास घरकुल योजना की लिस्ट देखने के लिए आपको कौन से लिंक पर जाना होगा?

रमाई आवास घरकुल योजना की लिस्ट देखने के लिए आपको pmay.nic.in यह लिंक पर जाना होगा।

4. रमाई आवास घरकुल योजना किसके लिए है?

रमाई आवास घरकुल योजना यह अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति sc caste के  लोगों के लिए है।

5. रमाई आवास घरकुल योजना यह किन राज्यों के लिए लागू है?

रमाई आवास घरकुल योजना यह सिर्फ महाराष्ट्र राज्य के लिए लागू है।

6. रमाई आवास घरकुल योजना का क्या उद्देश्य है?

रमाई आवास घरकुल योजना का उद्देश्य यह है कि महाराष्ट्र राज्य में कोई भी व्यक्ति  बेघर ना रहे और अपना खुद का घर लेने का सपना पूरा कर सके।

7. रमाई आवास घरकुल योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?

रमाई आवास घरकुल योजना के लिए आप ऑफलाइन तरीके से अप्लाई कर सकते हैं।

यह पड़े :~

Best instant loan app without salary slip

सिर्फ 1 घंटे में पाए 10000 तक का लोन

सरकार द्वारा मिलेंगे 1000 रुपए 

गाँव की महिलाओ को मिलेगा स्मार्टफोन

Leave a Comment